उझानी (बदायूं)। आगरा-बरेली हाईवे पर बरी बाईपास के निकट दो बसों में आमने-सामने भिडंत हो गई। हादसे के दौरान करीबन 15 यात्री घायल हो गए एक परिचालक की मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के बाद एसपी सिटी जितेन्द्र श्रीवास्तव ने मौके पहुँच गये।
कोतवाली क्षेत्र में बरी बाईपास के निकट मंगलवार सुबह करीबन 5 बजे भयंकर हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार में बुलंदशहर डिपो और जयपुर डबल डेकर प्राईवेट बस आमने सामने टकरा गईं। बताया जा रहा है कि सब्जी लादे हुए एक तांगा वहां से गुजर रहा था, जिसे बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार बस का नियंत्रण खो गया और दोनों की भिडंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बसों का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, वाहनों की भिडंत की तेज आवाज सुन स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए।
हादसे से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घायल यात्रियों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद कोतवाल विनोद चाहर, 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुँच गये। सूचना मिलने पर एसपी सिटी ने घटनास्थल पर पहुँच लोगों का हाल चाल जाना। हादसे की वजह से हाईवे से करीबन 3 घंटे एक यहां यातायात बाधित रहा। इस दौरान वाहनों को नगर के अंदर से निकाला गया। पुलिस ने क्रेंद्र की मदद दोनों वाहनों को एक ओर कर हाईवे से यातायात सुचारु कराया।
बस में फँसे चालक
बसों की आमने सामने भिडंत की वजह से बस चालक फँस गये। जिसके बाद लोहे की रॉड से स्टेरिंग तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया। पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी भेज दिया जहाँ घायलों का उपचार कर छोड़ दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतक को ही जिन्दा कर दी सीएचसी
हादसे में जयपुर डबल डेकर प्राईवेट का बरेली निवासी परिचालक शेर खान(35) पुत्र अशरफ खान बस में फँसने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया, एम्बुलेंस से उसे सीएचसी भेजा गया जहाँ उसकी मौत हो गयी। लेकिन सीएचसी ने अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए उसे घायल बता जिला अस्पताल भेजने के लिए एम्बुलेंस में डाल दिया। सीएचसी ने इस दौरान अन्य घायलों की परवाह भी नहीं की। जब इस मामले में डॉक्टर से सवाल जवाब हुए तब मृतक को एम्बुलेंस से बाहर निकाल अन्य घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।
घायलों के नाम
बरेली निवासी इदरीश(56) पुत्र हनीफ, इम्तियाज(29) पुत्र मुस्ताफ, सीमा(40) पत्नी विजेंद्र सिंह, मोहित(22) पुत्र विजेंद्र, इमरान पुत्र मो. यासीन, मुस्तरी(31) पत्नी जमील, अकरम(26) पुत्र मो. हनीफ, तवस्सुम(24) पत्नी अकरम, मो. शकील पुत्र सलीम, बुलंदशहर निवासी विवेक पुत्र शेषपाल, राहुल(30) पुत्र मुकेश। इसके अलावा हादसे में गंभीर रूप से घायल सवाई माधोपुर, राजस्थान निवासी बस चालक मनोज(55) पुत्र बब्बूलाल, शाहजहांपुर निवासी पंकज पुत्र राजेश की गंभीर हालत को देखते हुए बरेली रेफर कर दिया गया है।