उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गाँव में रात ट्रैक्टर और बुलेरो की भिडंत हो गयी। जिससे बुलेरो चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमे दो की हालत नाजुक है। सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
हादसा शुक्रवार रात करीबन 9 बजे कोतवाली क्षेत्र के गाँव अल्लापुर चमारी में हुआ। बुलेरो बदायूं जिले के थाना जरीफनगर के गांव पड़रया से कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव रेसीनगला में एक बारात में शामिल होने जा रही थी। बुलेरो में चालक सहित 9 लोग सवार थे, तेज रफ्तार बुलेरो कादरचौक मार्ग पर अल्लापुर चमारी गांव के पास बालू भरकर आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे के बाद आस पास के लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। जिसके बाद पीआरबी पुलिस ने बुलेरो में सवार सभी आठ लोगों को बाहर निकाला और गाडी से सीएचसी तक पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बुलेरो चालक कादरचौक के गांव पड़रया निवासी 30 वर्षीय कन्हाई लाल और 70 वर्षीय लालता प्रसाद को मृत घोषित कर दिया।
जबकि पड़रया गांव के श्रीराम(19) और उसके पिता रोहताश(42), अशर्फी लाल(70), रोहताश(7) पुत्र बनबारी लाल, विकास(30) पुत्र रामस्वरूप और परेरा गांव निवासी विंटेश पुत्र नवप्रकाश, रमेश का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।