सहसवान। सैफुल्लागंज रोड पर स्थित दुकान बंंद कर स्कूटी से बेटे के साथ घर लौट रहे सर्राफ के साथ लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। जबकि एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केके सरोज ने बताया कि मुखबिर से सूचना के आधार पर कासगंज रोड पर आरोपियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद इनका पीछा गया। पुलिस की घेराबंदी की वजह से आरोपियों ने फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हुए हैं। इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। दोनों आरोपियों की पहचान पड़ोसी जनपद संभल के ग्राम मेगरा थाना जुनावई निवासी राहुल पुत्र लालाराम शर्मा, चरण पुत्र कल्याण सिंह के तौर पर हुई है। इनके पास से दो तमंचे और कारतूस, 1 लाख 60 हजार रुपये और एक मोटरसाईकिल बरामद की गयी है।
पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने कासगंज में भी लूट की घटना की थी, जहां उनका एक साथी मौके पर ही गिरफ्तार हो गया था। चरण सिंह पर भी नोएडा, गाजियाबाद, कासगंज, अलीगढ़, संभल, बुलंदशहर और बदायूं में भी 17 मुकदमे दर्ज है,वहीं राहुल पर कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें बदायूं के अलावा अलीगढ़ कासगंज और बुलंदशहर में भी अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज है।
इससे पहले मंगलवार को सर्राफा व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर लूट की वारदात का खुलासा करने की मांग की थी। बता दें सोमवार शाम करीबन 7 बजे बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। व्यापारी चन्दन पुत्र विपिन कुमार माहेश्वरी निवासी मोहल्ला सैफुल्लागंजके बेटे की कनपटी पर तमंचा तानकर बदमाश 3.50 लाख रुपये, दो किलो चांदी व 30 ग्राम सोने के आभूषण से भरा बैग लूट ले गए। सर्राफ के मुताबिक नकदी समेत 8.5 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों की लूट हुई थी।