सहसवान (बदायूं। जिले में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसमे एक महिला समेत 8 साल का बच्चा भी शामिल है। दोनों ही मरीज जमातियों के सम्पर्क में आए हैं।
रविवार रात को 36 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई है जिसमे 34 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं दहंगवा ब्लॉक के भवानीपुर खल्ली गाँव के दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमे एक महिला और उसका 12 वर्षीय बच्चा शामिल है। दोनों ही भवानीपुर खल्ली की मस्जिद के जमातियों के सम्पर्क में आए हैं। इससे पहले 16 अप्रैल भवानीपुर खल्ली की मस्जिद के जमाती के संपर्क में रहा एक युवक की भी कोरोना संक्रमित निकला था। यह युवक मस्जिद में आंध्रप्रदेश निवासी कोरोना पॉजिटिव जमाती के सम्पर्क में आया था। इसके साथ ही जिले में कोरोना मामलों की संख्या बढकर 16 हो गयी है, वही दो मरीज ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज प्रकरण के बाद छापेमारी में भवानीपुर खल्ली और सहसवान के मस्जिद में मिले जमातियों में दूसरे मरीज की अब तीन रिपोर्ट निगेटिव आ गयी हैं। अब उसे बरेली से वापस लाकर सहसवान में रखा जाएगा। साथ ही कोरोना का पहला मरीज भी ठीक हो गया है, मुंबई के बडाला निवासी जमाती को फ़िलहाल सहसवान में क्वारंटीन किया गया है।