उझानी/कछला। उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला कस्बे में शुक्रबार को देसी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना के विरोध में परिजनों ने ठेके पर हंगामा काटा तो हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुँचा और लोगों को समझाकर शांत कराया। साथ ही जांच के बाद कार्रवाई की बात कही। फिलहाल शराब के तीन ठेकों पर ताला लगा दिया गया है। पुलिस ने शराब का सैंपल जांच के लिए भेज दिया है।
कछला के वार्ड नंबर सात निवासी अखिलेश (30) पुत्र श्यामलाल और वार्ड नंबर आठ निवासी पिंटू सिंह (52) पुत्र अमर सिंह ने शुक्रवार को चौराहे पर स्थित देसी शराब की दुकान से अलग-अलग शराब खरीदकर पी थी। शुक्रवार की दोपहर अखिलेश नशे की हालत में घर लौटा। फिर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। परिजन उसकी साधारण मौत मानकर शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान वहां हलवाई की दुकान पर काम करने वाले पिंटू की भी मौत हो गई। वो भी शराब पीता था और उस वक्त भी नशे में था।
शराब के नशे में एक के बाद एक मौत की जानकारी जब दोनों के परिवारों को हुई तो वो देसी शराब के ठेके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा काटा। सूचना पर कछला चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार और उझानी इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिवार वालों को समझाने की कोशिश की। कुछ देर बाद एसडीएम सदर एसपी वर्मा, एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान और सीओ शक्ति सिंह भी पहुंच गए। पुलिस ने अंग्रेजी, देशी और बीयर की दुकानें बंद कराकर चाबी अपने कब्जे में ले ली हैं।
एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने बताया कि शराब की दुकान का स्टोक चेक किया गया, आज कुल 520 बोतल शराब बेची गयी है, किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है, न ही जहरीली शराब का प्रकरण है। दोनों शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।