बदायूं। जनपद की दो महिलाओं की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। दोनों महिलाओं की हत्या सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राम कोल्ड स्टोर में ही की गई थी। कोल्ड स्टोर के तीन कर्मचारियों ने दोनों महिलाओं के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इसके बाद उनकी हत्या कर दी। बाद में कोल्ड स्टोरेज मालिक के बेटे की मदद से शवों को उसहैत थाना क्षेत्र इलाके में फेंक दिया था। पुलिस नें गैंगरेप का प्रयास और हत्या के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।
सिविल लाइंस और कोतवाली क्षेत्र की दो महिलाओं की हत्या करके उनके शव पन्नी में बांधकर उसहैत इलाके में फेंक दिए गए। चार जुलाई को उनके शव सड़क किनारे पड़े मिले थे। इसके अगले दिन उनकी पहचान हुई थी। तब से छानबीन में जुटी पुलिस को कई अहम सुबूत हासिल मिले। दोनों महिलाएं जिस राम कोल्ड स्टोर में काम करतीं थीं। कोल्ड स्टोर सराफा मार्केट के सराफा व्यवसायी रमेश वैश्य का है। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि दोनों महिलाओं की हत्या कोल्ड स्टोर में ही हुई थी। इसके बाद से ही पुलिस की नजर कोल्ड स्टोर पर टिक गयी थी।
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि एक मृतक महिला के लेवर ठेकेदार इब्लेहसन उर्फ भर्रा से अवैध संबंध थे। वह एक महिला को कोल्ड स्टोर को ठंडा करने वाली मशीन के कमरे में बुलाकर ले गया था। जहां वह अपने अन्य साथियों ऑपरेटर अजय शर्मा और मुकेश पाल के साथ मिलकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। जिसका विरोध करने पर सभी ने मिलकर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। इसी दौरान कोल्ड स्टोर की एक अन्य महिला ने यह सब देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। तीनों आरोपियों ने उसकी भी हत्या कर दी। आरोपियों ने वारदात के बाद दोनों के शव कोल्ड स्टोर के टैंक में डाल दिए थे।
कोल्ड स्टोरेज मालिक के बेटे ने की बड़ी गलती
वहीं अगली सुबह कोल्ड स्टोर मालिक का बेटा मयूर गुप्ता आया तो तो उसे टैंक में महिलाओं के शवों का पता चला लेकिन उसने पुलिस को सूचना देने की बजाए शव को ठिकाने लगाने में मदद की। इसमें रामरतन उर्फ रतनपाल, पप्पू उर्फ रामवीर यादव ने सहयोग किया।
सड़क किनारे शवों को फेंक कर फरार
इसके बाद आरोपियों ने शवों को स्विफ्ट डिजायर गाडी की डिग्गी में रखकर थाना उसहैत क्षेत्र में पड़ने वाले बची झझरऊ गांव के पास सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने इब्ले हसन उर्फ भर्रा, अजय शर्मा उर्फ अवधेश, मुकेश पाल, मयूर गुप्ता, पप्पू उर्फ रामवीर यादव, राम रतन उर्फ रतनपाल और प्रदीप को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों मृतिकाओं के खून से सने दुपट्टे, प्लास्टिक की रस्सी का टुकड़ा एवं हत्या में प्रयुक्त स्विफट डिजायर कार बरामद की है। उधर एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।