उझानी (बदायूं)। जनपद में शुक्रवार को कोरोना के 7 केस सामने आए हैं। इनमें कस्बा उझानी के गौतमपुरी का दो वर्षीय बच्चा भी शामिल है, उसकी मां भी कोरोना पॉजिटिव है, इस वक्त में उसका दिल्ली में इलाज चल रहा है। तीन दिन पहले बच्चे को उसके दादा दिल्ली से ले आए थे। जिसका बाद उसका सैंपल लिया गया।
शुक्रवार को 18 सैंपल की रिपोर्ट आई है जिनमे 7 सैंपल पॉजिटिव और 11 निगेटिव हैं। इनमे 5 शहर और एक व्यक्ति मुरादाबाद में हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में कस्बा उझानी के गौतमपुरी मुहल्ले का 2 वर्षीय मासूम बच्चा भी है। बच्चा अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में था, उसकी माँ राजीव गाँधी कैंसर हॉस्पिटल में नर्स हैं, वहीं पिता बैंककर्मी हैं। पिछले दिनों बच्चे की माँ को कोरोना हुआ जिस वजह से बच्चे की देखभाल में समस्या हो रही थी जिसके बाद उसके दादा एक टैक्सी बुक कर दिल्ली से उझानी ले आए, 17 जून को उसका सैंपल करवाया था। बताया जा रहा है कि टैक्सी चालक भी गौतमपुरी का निवासी है।
फिलहाल घर में दादा-दादी सहित 5 लोग हैं। दादी उझानी सीएचसी में एएनएम हैं। सभी को अभी होम क्वारंटाइन पर रखा गया है। प्रशसन इलाके को सील करने की तैयारी कर रहा है।