बदायूं/नोएडा। अयोध्या में बीते दिन 500 साल में सबसे बड़ा समारोह हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद अयोध्या में समेत पूरे देश में धार्मिक उत्सव और उल्लास का माहौल देखने को मिला। वहीं नोएडा में मुस्लिम समाज के एक शख्स ने भाईचारे की अनोखी मिसाल पेश की है। खाने का स्टोर चलाने वाले मोहम्मद ओवैस ने आजीवन राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान नाम के लोगों को फ्री खाना खिलाने का संकल्प लिया है।
मूलरूप से जनपद बदायूं के नगर उझानी के मुहल्ला चटईया निवासी मोहम्मद ओवैस अपनी आजीविका के लिए परिवार समेत ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। परिवार में उनकी माँ, पत्नी और तीन बच्चे हैं। ओवैस साल 2010 से सेक्टर-16 में बॉबी फूड कार्नर नाम से एक ईको वैन में खाने की दुकान लगाते हैं। मोहम्मद ओवैस ने राम मंदिर बनने की खुशी में अपनी दुकान पर एक पोस्टर लगाया है। इसमें लिखा है कि भगवान श्रीराम जी, सीता माता, श्री लक्ष्मण जी, श्री बजरंग बली जी के नाम वाले व्यक्ति के लिए सम्मान और फ्री खाने की व्यवस्था की है।
मोहम्मद ओवैस ने बताया कि वर्तमान में समाज में कुछ लोगों ने जहर गोल दिया है और आपसी भाईचारे को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। मुझे भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इसीलिए मैंने 21 जनवरी से इसकी पहल की। उन्होंने बताया कि मेरे इस का आसपास के लोगों ने समर्थन दिया। हालाँकि इससे मेरे समुदाय के कुछ लोग नाराज भी हो गए। उन्होंने कहा कि तुमने तो धर्म परिवर्तन कर लिया। उन्होंने मुझसे कई तरह की बातें की है लेकिन इससे मेरे इरादे पर कोई असर नहीं पड़ा।
मोहम्मद ओवैस ने बताया कि हम हर एक समुदाय के त्योहारों को मानते हैं। ईश्वर में हमारी आस्था है इसीलिए मैं भगवान राम के मंदिर बनने की खुशी में अपनी दुकान पर राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान नाम के भाई बहनों के लिए फ्री खाने की व्यवस्था की है। मैं अपने जीवन में जब तक दुकान चलाऊंगा, तब तक इन नाम के भाई-बहनों के लिए फ्री खाने की व्यवस्था रखूंगा।