उझानी (बदायूं)। उझानी में बेखौफ चोरों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। बीती रात चोरों ने कटर से दुकान की दीवार काटकर लाखों का माल गायब कर दिया, छत बने कमरे की अलमारी से भी नकदी और जेवरात ले उड़े। सुबह जब मालिक ने दुकान खोली तो घटना की जानकारी हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। चोर सीसीटीवी कैमरे की वाईफाई, डीबीआर भी ले गए।
नगर के मोहल्ला अहीरटोला निवासी अंकित माहेश्वरी की दिल्ली हाईवे पर स्थित विमला हरिभगवान अग्रवाल इंटर कॉलेज के पास इलेक्ट्रानिक्स की दुकान हैं। अंकित ने बताया कि वह रात को दुकान बंद करके घर गए। गुरुवार सुबह करीबन 10 बजे दुकान खोली तो अंदर का नजारा देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो दीवार टूटी हुई थी, साथ ही ऊपर कमरे का दरवाजा का ताला भी टूटा था।
सूचना पर थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार, एसएसआई अनूप सिंह पुलिस बल के साथ पहुँचे और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ की। दीवार काटने के लिए इस्तेमाल हुआ कटर वहीं पड़ा मिला। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने पास में ही मेंथा फेक्ट्री के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं।
कटर से काटी दीवार, वाईफाई और डीबीआर भी ले गए
दुकान के बराबर में ही एक खाली प्लाट है। चोरों ने यही खड़े होकर दुकान की दीवार को कटर से काटा और दुकान में दाखिल हुए। इसके बाद इत्मीनान से दुकान और ऊपर बने कमरे को खंगाला। दुकान से 8 एलईडी टीवी, 22 बैट्रा, 70 तारों के बंडल, 16 इनवर्टर व अन्य सामान गायब हैं। चोरी ने बिजली का सामान निकालकर खाली डिब्बों को वहीं फेंक दिया। कमरे की अलमारी से 2 सोने की चैन, 1 हार सेट, 6 अंगूठियाँ, 1 जोड़ी चांदी की पायल, झाले, लेपटॉप और 20 हजार रुपए नकद और एक इंडेंन सिलेंडर साफ कर दिया। इसके बाद शटर काटकर निकल गए। आरोपी इतने शातिर निकले कि वह दुकान में लगा वाईफाई और डीबीआर भी ले गए। चोरों ने इस तरह से सामान की चोरी की है उससे आशंका है कि चोर अपने साथ चार पहिया वाहन भी लेकर आए थे जिसमे सामान लादकर रफूचक्कर हो गए।
किसी को नही लगी भनक
खास बात ये है कि जिस जगह पर दुकान स्थित है, उससे बमुश्किल दो-तीन सौ मीटर की दूरी पर मेंथा फैक्ट्री है, जहाँ रात में भी कर्मचारियों का आना-जाना होता है। यहीं कुडा नरसिंहपुर गाँव की बस्ती है। इस रोड पर पुलिस की गश्त भी रहती है। चोरों ने दीवार काटने के लिए जिस कटर का इस्तेमाल किया उसमे भी काफी आवाज होती है। बावजूद, किसी को भनक तक नहीं लगी।
छत पर रहती है बहन-बहनोई
अंकित के भाई सुमित माहेश्वरी ने बताया कि दुकान के ऊपर उनकी बहन पारुल और जीजाजी प्रशांत मालपानी रहते हैं। कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था इसीलिए वो अहीरटोला स्थित मकान में उनके साथ रह रहे थे।
डेढ़ साल पहले भी हुई चोरी, नहीं हुआ खुलासा
अंकित की दुकान में चोरी की वारदात का यह पहला मामला नहीं है। डेढ़ साल पहले दुकान के पीछे सीढ़ी लगाकर चोर दाखिल हुए थे, चोरों ने छत का दरवाजा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद अंकित ने सतर्कता बरतते हुए दुकान की छत पर एक मंजिल और खड़ी कर उसकी ऊँचाई बढा ली, साथ ही दुकान में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए लेकिन चोरों ने उसमे भी सेंध लगा दी।
सुमित ने बताया कि पिछली बार चोरी का मामला थाने में दर्ज करवाया था लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की जिसका नतीजा है कि इस बार फिर से दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद से ही परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, परिवार ने घटना का खुलासा न होने पर मुख्यमंत्री से शिकायत की बात कही है।