उझानी। नगर के बहादुरगंज मोहल्ले से लापता मासूम बच्चे की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। लंबी पड़ताल के बाद पुलिस ने मृतक के हत्यारोपी मामू को गिरफ्तार कर लिया। मामू कुकर्म की मंशा से भांजे को मक्का के खेत में ले गया था जहाँ वह सफल नहीं हो सका तो उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करके वारदात का खुलासा किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी समीर उर्फ लल्ला(35 वर्ष) ने कबूला कि शुक्रवार(23 जून) की शाम को आईल बाजार में बिरयानी खाने गया था, वहां आरोपी पीछे से पहुंचा और उसे चिप्स व कुरकुरे दिलाने के बहाने अपने साथ खेत में ले गया और वहां उसके साथ कुकर्म की कोशिश की। बच्चे ने शोर मचाया और अपने अब्बू के पास जाकर शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने उसका गला दबाकर मार दिया।
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिली कामयाबी
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता लगा कि आईल को एक शख्स अपने साथ ले जा रहा है। हालांकि उस शख्स का चेहरा स्पष्ट नहीं था। बाद में उन वीडियो को साफ किया गया तो कदकाठी के आधार पर पुलिस ने उसके मामू समीर उर्फ लल्ला निवासी मोहल्ला बहादुरगंज मानकपुर रोड कस्बा व थाना उझानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वो टूट गया और गुनाह कबूल लिया।
बहन के साथ ही रहता था समीर
समीर पुत्र अजीर कुरैशी कुल 8 भाई और एक बहन हैं, इनमे दो भाईओं की मौत हो चुकी है। 5 भाई अपने परिवार के साथ आसपास ही रहते हैं वहीं समीर की शादी नहीं हुई इसीलिए वो बीते 15 वर्षों से वो अपने जीजा सरबर मियां और बहन के साथ रहता था। वारदात के खुलासे से परिजन समेत आस पड़ोसी भी हैरान हैं।
इसे पढ़िए: उझानी में खेत में पड़ा मिला लापता बच्चें का शव
परिवार के साथ लापता आईल को तलाश रहा था समीर
मृतक आईल शुक्रवार शाम से लापता था। परिवार वालों ने उसकी तलाश में घर-घर खंगाला। मस्जिद के माइक से एनाउंसमेंट भी करवाया। इस दौरान समीर भी उनके साथ आईल को तलाशने का ड्रामा कर रहा था। उस पर किसी को शक ही नहीं हुआ।
फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
एसएसपी ने बताया कि शासन के निर्देश पर इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी। वहीं डीजीपी ने एक महीने में आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश पुलिस को दिया है। ऐसे में एक महीने से पहले ही चार्जशीट फाइल करने की कोशिश रहेगी।