उझानी। उझानी में पुराने बस स्टैंड पर तेज रफ्तार कार ने रविवार को दहशत फैला दी। कार ने नगर पालिका के नो पार्किंग बोर्ड और नल को उखाड़ दिया जिसके बाद फुटपाथ पर खोखे में जा घुसी, इस दौरान कार की चपेट में आने से 5 लोग घायल हो गए। कई लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
हादसा शाम करीबन पांच बजे पुराने बस स्टैंड चौराहे का है। कार बदायूं से उझानी की तरफ आ रही थी और इस दौरान बेकाबू हो गयी। कार ने सबसे पहले नगर पालिका के नो पार्किंग बोर्ड को उखाड़ दिया, इसके बाद वहां खड़ी प्राईवेट बस से टकरा गयी। हालाँकि इसके बाद भी कार नहीं रूकी और आगे जाकर सड़क किनारे लड़की के खोखे में जा घुसी। इस दौरान वहां खड़े पठानटोला मोहल्ला निवासी मोहम्मद अख्तर(38), अहीरटोला मोहल्ला के भारत पुत्र रामप्रकाश(40), कोतवाली क्षेत्र के गांव अहीरवारा निवासी भूरे (60), उघैती थाना क्षेत्र के गांव चाचीपुर निवासी नारायण हरि पुत्र रामरतन(45) घायल हो गए।
हादसे में नान का ठेला लगाने वाले सरौरा निवासी शीतल(16) पुत्र लीलाधर भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ उनका प्राथमिक उपचार किया गया वहीं गंभीर रूप से घायल भूरे, भारत, अख्तर, नारायण को जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।
अचानक मच गयी भगदड़
तेज रफ्तार कार ने जो भी सामने आया, उसे टक्कर मार दी। इससे थोड़ी देर के लिए भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आए। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक कौशल सिंह और उसके सगे भाई कौशेन्द्र सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी लालपुल, बदायूं को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि दोनों भाई जजपुरा के पास एक होटल में कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम के दौरान दोनों उझानी में केक लेने आए थे।
सीएम ने दिया था अतिक्रमण मुक्त सड़क का निर्देश
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों हादसों पर लगाम लगाने के लिए सड़को से अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त निर्देश दिए थे, उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटने से रोड जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी और हादसों में भी गिरावट दर्ज होगी लेकिन उझानी में सड़को के हालत नहीं बदले हैं। नगर पालिका ने जोर शोर से अभियान तो चलाया लेकिन उसके बाद न सड़को को व्यवस्थित किया गया, न ही दोबारा हो रहे अतिक्रमण पर नजर डाली गयी। जिसका खामियाजा आज कार की चपेट में आए लोगों ने भुगता।