इटावा। यूपी के इटावा में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने लिए अनोखा प्रयास किया है। एसडीएम सैफई ने तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संचालित शराब की दुकानों का निरीक्षण कर निर्देश दिए हैं कि पहले कोविड की वैक्सीन लगवाओ और ठेके पर कार्ड दिखाओ उसके बाद ही शराब मिलेगी।
अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के बाद सैफई एसडीएम हेमसिंह आबकारी विभाग की टीम के साथ शराब व बीयर की दुकानों का निरीक्षण करने निकले थे। इस दौरान एसडीएम ने शराब और बीयर लेने आए लोगों से पूछा कोरोना का टीका लगवाया है या नहीं। जिसने नहीं में जवाब दिया, उनसे कहा पहले जाओ टीका लगवाओ, तभी शराब मिलेगी। एसडीएम ने ठेका संचालकों और सेल्समैनों से कहा कि 45 वर्ष आयु से अधिक उम्र के व्यक्ति को शराब-बीयर तभी दें जब वह कोरोना का टीका (वैक्सीनेशन) लगवाने का कार्ड दिखाए. टीका न लगवाने वाले को शराब नहीं दी जाएगी।
एसडीएम हेम सिंह ने बताया कि मुझे लगता है इससे वैक्सीनेशन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेरी अपील पर ठेका संचालक कितना अमल कर रहे हैं, इसकी समय-समय पर दुकानों पर जाकर जांच करूंगा। आबकारी इंस्पेक्टर विनीत उपाध्याय ने बताया कि वैसे तो विभाग अवैध, नकली और कच्ची शराब की बिक्री रोकने को पहले से ही अलर्ट मोड पर है और लगातार चेकिंग और छापेमारी की जा रही है।
वहीं दुकानदारों ने एसडीएम की अपील को मानना शुरू कर दिया है। दुकानदारों का कहना है कि शराब खरीदने आने वाले सभी व्यक्ति से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है और उपलब्ध नहीं करवा पाने की उपस्थिति में बिना शराब दिए ही लौटा दिया जा रहा है। उन्होंने इस तरह एक नोटिस भी ठेके के बाहर लगा दिया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की बड़ी जनसंख्या को सुरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी पहल की है। यूपी सरकार ने राज्य के सभी 75 जनपदों में एक जून से बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू करेगी। साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी आने के साथ ही कई जनपदों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है। पिछले 24 घंटे में उत्तरप्रदेश में 1908 मामले आए हैं। साथ ही राज्य में अभी कोरोना के 41,214 सक्रिय मामले हैं। सरकार ने मामलों में कमी आने के साथ ही 55 जनपदों में लगे कोरोना कर्फ्यू में ढील दी है। इसके अलावा 600 से ज्यादा सक्रिय मामले वाले जनपदों में कोरोना कर्फ्यू जारी रखने का आदेश दिया गया है।