लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों की संख्या 2 हजार के पार पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए यूपी में 12वीं तक के स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं। हालाँकि ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी और 15 से 18 वर्ष तक के छात्रों के लिए विद्यालयों में कैंप लगवाकर टीकाकरण किया जाएगा। इससे पहले एक हजार संक्रमण वाले जिलों में कक्षा 10 वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में मकर संक्रांति यानि 14 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान किया गया था।
बुधवार को प्रदेश में 24 घंटों के भीतर कुल 2 हजार 38 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए योगी सरकार ने सख्ती को बढ़ाना शुरू कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि कक्षा 10वीं तक के सभी विद्यालयों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाए और 11-12वीं कक्षा के 15-18 वर्ष के बच्चों को केवल टीकाकरण के लिए ही विद्यालय बुलाए जाएं। विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के अनुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। बच्चों को पुष्टाहार उनके आवास पर उपलब्ध कराया जाएगा।
दरअसल 4 जनवरी को सरकार की ओर से सूचना आई थी कि यूपी में कक्षा 10 तक के स्कूलों में 6 जनवरी से 14 जनवरी तक छुट्टी घोषित करने का आदेश दिया गया है लेकिन इसके बाद मुख्य सचिव के नाम से जारी एक चिट्ठी वायरल हो रही है जिसमें स्कूलों में छुट्टी किए जाने को लेकर एक बड़ी शर्त का जिक्र है। वायरल हुई इस चिट्ठी में शर्त है कि कक्षा 10 तक के स्कूल तब बंद किए जाएंगे जब जब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1000 होगी। ऐसे में लोगों और स्कूल प्रबंधन को यह समझ नहीं आ रहा है कि छुट्टी है या नहीं हालाँकि सीनियर IAS अफसर अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि स्कूल बंद हैं। हजार केस हों या न हों, तब भी स्कूल बंद होंगे, 14 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। आजकल वैसे भी ठंड है, तो छोटे बच्चों के स्कूल बंद रहेंगे।
बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 92 हजार 430 सैंपलों की जांच में कुल 2038 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 51 लोग ठीक होकर कोरोना मुक्त भी हुए। बुधवार को प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 5158 है। कोविड से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 13 करोड़ से अधिक लोगों ने अब तक टीके की पहली प्राप्त कर ली है जबकि 7 करोड़ 58 लाख से अधिक लोग कोविड टीके का दोनों डोज लेकर सुरक्षा कवर पा चुके हैं।
20 करोड़ 63 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण और 09 करोड़ 37 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में प्रथम स्थान पर है। विगत दिवस तक 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण में 04 लाख 60 हजार से अधिक किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है।
आज से बढ़ जाएंगी पाबंदियां
गुरूवार से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू का समय दो घंटे बढ़ा दिया जाएगा। अभी तक रात 11 बजे से सुबह 5 तक था जिसे बढ़ाकर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है। साथ ही जिन जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले एक हजार से ऊपर हैं वहां जिम, स्पा, सिनेमा हाल, बैंक्वेट हाल, रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे। शादी समारोह में बंद स्थानों पर एक समय में 100 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे और खुले स्थानों पर कुल क्षमता के 50 फीसदी लोगों के शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही सेनिटाइजर और मास्क का प्रयोग अनिवार्य करने के निर्देश भीे दिए गए हैं।