उझानी। आईपीएल के अंदाज में खेले जाने वाले यूपीएल के पांचवे संस्करण का गुरूवार शाम आगाज हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बॉल निकालकर खिलाडियों का चयन किया गया। यह टूर्नामेंट 28 नवम्बर से आरंभ हो रहा है।
नगर के एस एस लोन में क्रिकेट टीम मालिकों की मौजूदगी में 6 टीमों के लिए 66 खिलाडियों का चयन किया गया। इसके लिए खिलाडियों को तीन कैटेगरी में बांटा गया जिसके बाद बॉल निकालकर उसके नम्बर के आधार पर खिलाडियों का चुनाव किया गया। यूपीएल के पांचवे टूर्नामेंट में लगान इंडिया, अदनान स्टार, सिंग इज किंग, उझानी पैंथर्स, आल इज वैल, राणा सोल्जर्स कुल 6 टीमें अब 28 नवम्वर से लीग सिस्टम तहत एक-दूसरे के साथ मैच खेलेंगी और क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल का सफर करते हुए दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी।
इस कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष और टूर्नामेंट संयोजक अनुज माहेश्वरी, प्रदीप गोयल, सभासद रामप्रवेश यादव, मनोज माहेश्वरी आदि लोग मौजूद रहे।