उझानी (बदायूं)। क्रिकेट प्रतियोगिता उझानी प्रीमियर लीग (यूपीएल) के सांतवे संस्करण के लिए सोमवार को भगवान दास पैलेस में खिलाडिय़ों का चयन किया गया। टूर्नामेंट की 6 टीमों के लिए बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन हुआ।
नगर के महात्मा गाँधी खेल मैदान में 19 जनवरी से यूपीएल टूर्नामेंट शुरू हो रहा है, इसके लिए आज शाम खिलाड़ियों का चयन किया गया। खिलाडियों को तीन कैटेगरी में बांटा गया जिसके बाद बॉल निकालकर उसके नम्बर के आधार पर खिलाडियों का चुनाव हुआ। पहली कैटेगरी में उझानी दूसरी कैटेगरी में बदायूं, तीसरी कैटेगरी में चंदौसी के खिलाडियों को रखा गया। खिलाडियों के चयन के दौरान सभी टीम मालिक मौजूद थे। लीग खेलने वाली टीमों में उझानी पैंथर्स (नंदन गुप्ता, सागर छावड़ा), सिंह इज किंग (मधुर सपरा, योगेश प्रताप सिंह), राणा सोल्जर्स (राहुल यादव) ऑल इज बैल (अंकुर वार्ष्णेय), लगान इण्डिया (रोहित गप्ता), उझानी रॉयल चैलंजर्स (पंकज सक्सेना) शामिल हैं।
इस दौरान गूंज फाउंडर राजन मेंदीरत्ता, गूंज चैयरमैन किशन चन्द्र शर्मा, गूँज अध्यक्ष अमर पाल सिंह, यूपीएल चेयरमैन अमित प्रताप सिंह, वाईस चेयरमैन शंकर रूद्र गुप्ता, प्रयवेक्षक सुशील चन्द्र सक्सेना, उपाध्यक्ष विजय सक्सेना कुक्कू, प्रदीप गोयल, अजीम अंसारी, मनोज माहेश्वरी, सत्येन्द्र कुमार गुप्ता, नवेद खान, संजू खान, कुलदीप शर्मा, विवेक पंडित, डॉ. रिजवान अहमद आदि लोग मौजूद रहे।