उझानी (बदायूं) अयोध्या मामले में फैसले के बाद नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने के के बुधवार रात को नगर के एक मोहल्ले में गौकशी के अपराध मे संलिप्त व्यक्ति को चेतावनी देने के लिए पुलिस थाने ले आई जिसके बाद भीड़ ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले पुलिस प्रशासन युद्ध स्तर पर अपनी तैयारियों में जुटा है। फैसले से पहले और बाद में सुरक्षा में कोई चूक न रह जाए और हर सूरत में आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे इसको लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनको चेतावनी दी जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो इसी सिलसले में बुधवार रात करीबन 11 बजे पुलिस ने मौ0 नझियाई निवासी जाकिर अहमद पुत्र नन्हे को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
जाकिर को हिरासत में लिए जाने के बाद परिजन और मौहल्लेवासी कोतवाली पहुँच गए। पुलिस ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने हंगामा, नारेबाजी शुरू कर दी जिस पर नोकझोंक हुई। हालत बेकाबू होते देख पुलिस ने बल प्रयोग किया तो वह लोग वहां से भाग खड़े हुए।
इस कार्यवाही में पुलिस ने 10 लोगो के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने पर धारा-188 तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। कोतवाल विनोद चाहर ने बताया कि जाकिर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, लोगों को समझाने का प्रयास भी किया गया। जिले में धारा-144 लागू होने के बावजूद भीड़ एकतित्र होकर कोतवाली पर हंगामा काटा, जिस पर कार्रवाई की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण:
मुसर्रफ पुत्र मुन्नन कुरैसी नि. मौ0 अयोध्यागंज कसाईटोला, नजमुल पुत्र कल्लू नि. मौ0 अयोध्यागंज, अनस पुत्र गट्टू नि. मौ0 नझियाई, पप्पू पुत्र मौ0 उमर मौ0 नझियाई, रिजवान पुत्र असलन नि. मौ0 पठानटोला कस्वा, फरमान पुत्र असलम नि. मौ0 पठानटोला, परवेज पुत्र छोटे नि. मौ0 अयोध्यागंज, भूरे पुत्र अलीजान नि. मौ0 अयोध्यागंज, जाकिर पुत्र नन्हे नि. मौ0 नझियाई, मुस्तकीम पुत्र पप्पू नि. मौ0 नझियाई।