बदायूं। जनपद में शनिवार से कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हो जाएगा। टीकाकरण के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण में जनपद के 5 स्थानों पर सत्र आयोजित किए जाएगें।
जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ यशपाल सिंह के साथ जिला महिला चिकित्सालय एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर सैदपुर, बिसौली एवं उझानी के लिए रवाना किया। जिले को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में बनीं कोविशील्ड की 10230 और भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन की 3040 वायल मिली हैं।
प्रथम चरण में जनपद के 5 स्थानों जिनमें जिला चिकित्सालय, पुरुष एवं महिला चिकित्सालय, मेडिकल काॅलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसौली तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में 100-100 लाभार्थियों को कोविड-19 टीका लगाया जाएगा। सबसे पहले निजी और सरकारी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाना है। इनका पूरा डाटा पोर्टल और कोविन एप पर अपलोड कर लिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के लिए प्रशिक्षण, सुरक्षा, कोल्ड चेन, ट्रांस्पोर्टेशन और अन्य सभी इंतेजाम पूरे कर लिये गये है। सभी जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों को फोन करके समय से बुलाया जाए। वेटिंग रुम में समय बिताने के लिए मैरिज पेपर तथा शौचालय आदि व्यवस्थाएं चाक चैबंद रखी जाए।