बरेली। 26 नवंबर से शुरू होने वाले मीजल्स और रूबेला अभियान को सफल बनाने के लिए ज़ोरों से तैयारियां चल रही हैं। मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान को लेकर शनिवार को यूपीएचसी स्वालेनगर के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान में बच्चों को खसरा और रूबेला से बचाने वाले टीका के बारे में अवगत कराया गया, जिससे वह घर जाकर अपने अभिभावकों को इस नए टीके के बारे में जागरूक कर सके। खसरा और रूबेला अभियान के अंतर्गत आयोजित बच्चों का अभिमुखीकरण बताया गया कि अपने स्कूल के 10वीं कक्षा तक के शत-प्रतिशत बच्चों को यह टीका लगवाएं। अभियान के दौरान 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को खसरा और रूबेला बीमारियों से बचाव के टीके मुफ्त लगाए जाएंगे। इसके साथ ही विद्यालय प्रमुखों से अपील की कि वे इस टीकाकरण के बारे में अभिभावकों को भी जागरूक करें।
कार्यक्रम में एनयूएलएम समूह के सदस्यों का अभिमुखीकरण अर्बन हेल्थ कॉर्डिनेटर, डॉ. सूबिया रहमान एवं यूनिसेफ की बी.एम.सी, समाज सेवी श्रीमति कृति सिंह, एन.यू.एल.एम.की सिटी मिशन मेनेजर मनोरमा विष्ट, अब्बास बेग मौजूद रहे।