उझानी (बदायूं)। पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने एक युवक से 1.37 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने अलग-अलग चार्ज के रूप में यह रकम ठगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
क्षेत्र के गाँव बरामालदेव निवासी संजीव कुमार पुत्र राकेश कुमार ने फेसबुक पर एक बेबसाईट का विज्ञापन देखकर ग्राहक सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। कुछ दिनों बाद उसे फोन आया और बैंकिग सेवा के बारे में जानकारी दी। ठगों ने केंद्र जल्द खोल देने के साथ-साथ तरह-तरह का प्रलोभन दिया। ठग के चंगुल में फंसकर संजीव ने उसी दिन खाता नंबर पर तीन हजार रुपये आनलाइन भुगतान कर रजिस्ट्रेशन कर दिया। इसके बाद आईडी व पासवर्ड के लिए 12800 रुपये, ओडी अकाउंट के लिए 50 हजार रुपये, एग्रीमेंट फीस के लिए 24800 रुपये अलग-अलग खातों में जमा कराए।
ठगों ने संजीव को बताया कि यह रुपए आपके ही हैं। इसी अकाउंट से ग्राहकों का लेनदेन कर सकोगे। कंपनी के अधिकारी वेरिफिकेशन के लिए केंद्र पर विजिट करेंगे। केंद्र चलाने की ट्रेनिंग भी देंगे। इसके बाद केंद्र की जांच को मौके पर जाने के लिए टीम की यात्रा व ट्रांसपोर्ट खर्च के नाम पर 46920 रुपए मांगने लगे। जब संजीव ने आपत्ति व्यक्त की ठगों ने कहा कि रुपए जमा नहीं कराए तो आवेदन रद्द हो जाएगा। तब उसने 46920 रुपए जमा करा दिए।
संजीव के मुताबिक ग्राहक सेवा केंद्र के लिए तीन अलग अलग खातों में रूपये जमा करवाए और 5 अलग अलग मोबाइल नम्बर से उसकी बात होती थी। जब काफी वक्त तक कोई जबाब नहीं आया तो उसने ठगों से सम्पर्क किया और अपनी रकम वापस मांगी तब उन्होंने तीन महीने का वक्त माँगा।
तीन महीने बाद भी जब रुपए नहीं मिले तो संजीव ने फिर से उनसे सम्पर्क किया लेकिन उन्होंने टालमटोल कर कॉल काट दी, साथ ही बेबसाईट भी बंद कर दी। बाद गाली गलौज करते हुए दोबारा फोन न करने की धमकी दे दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।