उझानी(बदायूं)। नगर में सड़क पर तमंचे से फायर करने का मामला सामने आया है। फायरिंग की घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
ADVERTISEMENT
यह वीडियो नगर के बिल्सी रोड का बताया जा रहा है। वीडियो शनिवार रात का है। इस वीडियो में कुछ युवक आपस में बहस करते हुए नजर रहे हैं। इस दौरान एक युवक के हाथ में तमंचा है। कुछ ही देर में उसने दो फायर किए। फायरिंग के दौरान सड़क पर राहगीर-वाहन भी गुजर रहे हैं। सोमवार को सीसीटीवी की फुटेज वायरल हो होने से हड़कंप मच गया। एसएचओ नीरज मलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।