बदायूं। ट्यूबवेल के कुएं से ईंट उखाड़ रहा एक ग्रामीण ढांग गिरने से तीस फुट गहरे नीचे मिट्टी में दब गया। प्रशासन ने जेसीबी मशीन से पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे गंभीर हालत में निकालकर अस्पताल भेजा लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर में निवासी 58 वर्षीय बिहारी मौर्य सोमवार दोपहर अपने खेत में बने ट्यूबेल के कुएं से ईंटे निकालने गए थे। तभी कुएं की ढांग भरभरा कर गिर पड़ी और ग्रामीण गहराई में जाकर दब गया। मिट्टी गिरने की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग एकत्रित हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
लोगों ने पहले तो खुद ही फावड़े से मलवा हटाने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हुए इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। नगर पंचायत की दो जेसीबी के माध्यम से करीब पांच घंटे के रेस्क्यू के बाद ग्रामीण को बाहर निकालकर सीएचसी ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
बार बार गिरती रही मिट्टी
करीबन 30 फीट गहरे कुएं की खुदाई के दौरान बार बार मिट्टी ढहने की वजह से राहत कार्य में मुश्किल हुई। थानाध्यक्ष फैजगंज बेहटा एससी गौतम ने बताया कि ग्रामीण गिरने के बाद से ही काफी गहराई में जा चुका था, मिट्टी रेतली होने की वजह से बार बार कुएं में गिरती रही जिससे ग्रामीण दब गया और उसे निकालने में ज्यादा समय लगा।