बिसौली। जिले की बिसौली विधानसभा सीट से भाजपा विधायक और वर्तमान में भाजपा प्रत्याशी कुशाग्र सागर समेत 16 लोगों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, आचार सहिंता का उल्लंघन और कोविड गाइड लाइन का पालन न करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा एक मीडिया कर्मी की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
कोरोना के बेलगाम हो जाने के कारण चुनाव आयोग ने प्रदेश में चुनावी रैलियों, रोड शो और जनसभाओं पर पाबंदी लगा रखी है। चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों से कहा है कि वो चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करें। हालाँकि चुनाव आयोग ने डोर टू डोर प्रचार के अनुमति दी है लेकिन इस अभियान में अधिकतम 5 व्यक्तियों को अनुमति होगी। आयोग ने साफ कहा कि रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक कोई प्रचार, जन संपर्क राजनीतिक पार्टियां नहीं कर सकेंगी। वहीं चुनाव में जीत के बाद कोई भी उम्मीदवार विजय जुलूस नहीं निकाल पाएंगे और विजय उम्मीदवार दो लोगों के साथ प्रमाण पत्र लेने जाएंगे। इस सबके बावजूद भी राजनेता नियमों के उल्लंघन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
शुक्रवार रात मोहल्ला कच्ची सराय पुरानी टंकी वाली गली वार्ड 17 में फहीम पुत्र पंडित जी फल वाले के यहां पर भाजपा प्रत्याशी बिसौली विधायक कुशाग्र सागर की जनसभा का आयोजन किया किया था। यहाँ समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ा, बाकायदा मंच भी लगाया गया। बिल्सी रोड बिसौली निवासी मीडियाकर्मी विपिन कुमार यादव यहाँ कवरेज करने पहुँचे थे, इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और विधायक समर्थकों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया, और गाली-गलौज के बाद मारपीट की। आरोप है कि यह सब विधायक के इशारे पर हुआ और मीडियाकर्मी का मोबाइल और कैमरा भी तोड़ दिया गया।
घटनाक्रम के वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हैं। जिसमे एक जनप्रतिनिधि और उनके समर्थक कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। समारोह में 500 से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी और अधिकतर लोगों ने मास्क का उपयोग नहीं किया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिग तो पूरी तरह नदारद रही। इन्ही वीडियो में युवकों की भीड़ मीडियाकर्मी के साथ गाली-गालौच और मारपीट करती हुई नजर आ रही है।
मीडियाकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने बिसौली विधायक कुशाग्र सागर, राजू कोली, नितिन मिश्रा, नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा अभिषेक शर्मा, दीपक शाक्य, मकसुदी, इश्तियाक, इजहार फहीम, जाकिर, जाकिर पुत्र इमरान, राशिद, महबूब, ओबेशी, चुन्नू और सादिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बिसौली कोतवाल ऋषि पाल सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो में उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी। वहीं बिसौली विधायक कुशाग्र सागर ने बताया कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। स्थानीय लोगों ने बैठक रखी थी, मैं वहां से जल्दी आ गया था। बाद में समर्थकों से कोई बात हुई हो तो जानकारी नहीं है, पता करता हूं।