बिसौली (बदायूं)। बिसौली ब्लॉक प्रमुख श्रीवती यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 10 दिसम्बर को बैठक बुलाकर मतविभाजन की कार्यवाही होगी। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने एसडीएम को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है।
राज्य में सरकार बदलने के बाद से जिले की छोटी सरकार ब्लॉक का तख्ता पलट की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बिसौली की ब्लॉक प्रमुख श्रीवती देवी यादव के खिलाफ 16 नवम्बर को 84 में से 62 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने डीएम कुमार प्रशांत के समक्ष उपस्थित होकर अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस सौंपा था। अब अविश्वास की तारीख तय होने के बाद से ब्लॉक प्रमुख श्रीवती यादव और उनके विरोधी गुट की सक्रियता बढ़ गई है। जिलाधिकारी के अनुसार बैठक का आयोजन 10 दिसम्बर को क्षेत्र पंचायत बिसौली के सभा कक्ष में सुबह 11 बजे से किया जाएगा। बैठक शुरू होते ही पीठासीन अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समक्ष प्रस्ताव पढ़कर सुनाएंगे। इसके बाद मतदान की कार्यवाही की जाएगी।