उझानी। घंटाघर बाजार में दुकान तोड़कर दूसरे बाजार को रास्ते देने के मामले में प्रशासन ने कार्यवाही की है। गुरूवार सुबह प्रशासन ने दुकान की पिछली दीवार का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है, इस दौरान मार्केट मालिक और अवर अभियंता के बीच कहासुनी भी हुई।
नगर के मुहल्ला साहूकारा निवासी सिपट्टर सिंह ने लोकायुक्त से पालिका प्रशासन की लापरवाही की शिकायत की थी। आरोप है घंटाघर के पीछे जब एक नया मार्केट बना तो उस मार्केट को आम रास्ता देने के लिए घंटाघर की दुकान नम्बर-21 को खत्म कर दिया गया। सिपट्टर सिंह के मुताबिक दुकान को क्षतिग्रस्त करने का काम एपीएस मार्केट के मालिक प्रमोद गोयल और नगर पालिका की सांठगांठ से हुआ। वहीं ईओ संजय कुमार तिवारी ने सिपट्टर सिंह के दावों को गलत बताया था।
इस मामले में आज गुरूवार को लोकायुक्त ने कार्यवाही की। अवर अभियंता विनय सक्सेना और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दुकान नम्बर-21 पर दीवार खड़ी कर दी गयी। इस दौरान मार्केट के मालिक प्रमोद गोयल और प्रशासन के बीच कहासुनी भी हुई।