बदायूं। जनपद में एक दरोगा का शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में वर्दीधारी दरोगा तमंचे से फायरिंग करते नजर आ रहा है। एसएसपी संकल्प शर्मा के निर्देश पर दारोगा के खिलाफ ऑर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी दारोगा की तलाश कर रही है।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव शेखुपुर निवासी शोएब खान इस समय मुरादाबाद जिले के गलशहीद थाने में तैनात हैं। 2 अगस्त को दरोगा शोएब खान की मौसेरी बहन की वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन में शादी थी। शादी में शामिल होने दरोगा शोएब खान भी आए थे। जहां उन्होंने वर्दी में ही हर्ष फायरिंग की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में जिस समय फायरिंग की गई। काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी दिख रही है। इस बीच हर्ष फायरिंग जानलेवा हो सकती थी। गनीमत रही कोई इसमें घायल नहीं हुआ है।
हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी संकल्प शर्मा के निर्देश पर दरोगा शोएब के खिलाफ वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। वजीरगंज थाना पुलिस ने इस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और आरोपी दरोगा की तलाश कर रही है। फिलहाल आरोपी दरोगा वजीरगंज थाना पुलिस की पकड़ से दूर है। एसएसपी ने बताया कि इसकी रिपोर्ट मुरादाबाद पुलिस को भेजी जाएगी।