बिल्सी(बदायूं)। बिल्सी थाना क्षेत्र में हुए एक एनकाउंटर में सीसीटीवी फुटेज से नया मोड़ आ गया है। जिस शख्स को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार करना बताया गया, उसे पुलिस ने सही सलामत पकड़ा था। सीसीटीवी फुटेज ने इस फर्जी एनकाउंटर की पोल खोल कर रख दी है।
गुरुवार रात को एनकाउंटर का दावा करते हुए पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि सशस्त्र बदमाश दो भैंस खोल कर ले गए। इंस्पेक्टर बिल्सी अशोक कुमार समेत पुलिस टीम ने घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की और जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी का नाम इदरीस उर्फ भूरा निवासी गांव खैरी है। आरोपी के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज है। उसके पास से दो भैंस के अलावा तमंचा भी बरामद हुआ है। उसके 3 साथी वहां से फायरिंग करते हुए भाग गए। फरार आरोपितों के नाम खैरी निवासी रिहान, सलमान, ईशाक बताए। घायल इदरीस काे पहले सीएचसी बिल्सी में भर्ती कराया फिर वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर शाम उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
वहीं रविवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया। फुटेज के मुताबिक शहर के वाटर वर्क्स रोड पर बाइक की मरम्मत कराते हुए दिन में ही पुलिस ने इदरीस को सही सलामत हालत में पकड़ लिया था। फुटेज में चार लोग इदरीस को पकड़कर गाड़ी में ले जाते हैं। इसमें तीन पुलिसकर्मी हैं जबकि एक शख्स सादा कपड़ों में हैं। आरोपी को ले जाने के लिए पुलिस ने निजी वाहन का इस्तेमाल किया।
हैरानी की बात है कि सीसीटीवी में स्पष्ट नजर आया है कि आरोपी को ले जाते वक्त आसपास तमाम लोग मौजूद थे। लेकिन इस भीड़ और सीसीटीवी की आंख के नीचे हुई गिरफ्तारी को पुलिस वालों ने खाकी की बहादुरी का रूप देने के लिए एनकाउन्टर की कहानी रच दी।
पत्नी ने भी एनकाउंटर पर उठाए सवाल
इदरीस की पत्नी आयशा का कहना है कि गुरुवार 16 मार्च को पति की कोर्ट में तारीख थी । तारीख के लिए ही वह दिल्ली से आया था। बदायूं में तारीख की और इसके बाद बाइक की मरम्मत करवाने चले गए। दोपहर ढाई बजे से इदरीस का मोबाइल बंद आ रहा था। रात भर उसकी तलाश करते रहे जबकि सुबह पता चला कि पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया है। आयशा का कहना है कि जबरन भैंस खुलवाई गयीं और फिर पैर में गोली मार दी।
इस संबंध में एसपी देहात अजय प्रताप ने बताया कि उन्हें बिल्सी पुलिस ने जो जानकारी दी थी उसी के तहत कार्रवाई कराएंगे। वायरल फुटेज या वीडियो के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।