उझानी(बदायूं)। शराब पीकर हुड़दंग करने की आदत से तंग आकर पत्नी ने आधी रात को पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने भी पहुँचकर मामला शांत करवा दिया। अगली सुबह घर में युवक की लाश मिली, परिजनों का कहना है कि उसने फंदे से लटककर आत्महत्या की है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने के साथ दोनों पैरों पर भी चोट के निशान मिले हैं। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव गठौना निवासी लेखराज (30) पुत्र नन्हेलाल हरियाणा में प्लंबरिंग का काम करता था। उसकी शादी दातागंज क्षेत्र के गांव नौनी की कुसुम से हुई थी। घर में ही उसका भाई राजू और उसका परिवार रहता है। लेखराज दो दिन पहले ही गाँव लौटा था। शनिवार की रात लेखराज ने शराब पीकर हुड़दंग किया। घर का सामान भी इधर-उधर फेंक दिया और पत्नी कुसुम के साथ मारपीट की।
शौर-शराबा सुनकर गाँव के लोग भी जमा हो गए, उन्होंने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन उसने किसी की न सुनी। इसके बाद कुसुम ने रात करीबन 2 बजे डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लेखराज हड़ाका दिया। साथ ही सुबह को कोतवाली आकर शिकायत करने की बात कही।
सुबह घर में मिली लाश
रविवार सुबह दंपत्ति के बीच फिर से झगड़ा हुआ तो कुसुम रिपोर्ट लिखवाने के लिए कोतवाली के लिए निकल गयी। इसी बीच उसे खबर मिली कि लेखराज की मौत हो गयी। वह वापस घर लौटी तो पति का शव आंगन में जमीन पर रखा मिला। कुसुम के मुताबिक उसके देवर राजू ने बताया कि लेखराज ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शव उसने और उसकी पत्नी ने फंदे से नीचे उतारा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी आत्महत्या मानकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टी हुई है। प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है। हत्या में किसी करीबी की भूमिका है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
तीन बच्चों से छीन गया पिता का साया
लेखराज को मौत की नींद में किसने सुलाया, यह अभी जांच का विषय है लेकिन उसकी मौत से तीन मासूम बच्चों से पिता का साया छीन गया है। कुसुम ने बताया कि उनके शीतल(7), मानवी(3), जतिन(2) तीन बच्चे हैं। लेखराज अक्सर शराब पीकर मारपीट करता था, बीते महीने उसे घर का मुख्य दरवाजा भी तोड़ दिया था।