दातागंज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कलौरा में युवक की हत्या पत्नी ने ही करवाई थी। महिला ने अपने प्रेमी और उसके सहयोगी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या को अंजाम दिया। जबकि उसने पति की मौत का कारण जमीन विवाद बताया था। पुलिस द्वारा गहनता से मामले की जाँच के बाद खुलासा हुआ है।
मूलरूप से बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पचौनी का निवासी रामऔतार (35) पुत्र श्रीराम की गुरूवार को हत्या कर दी गयी थी। युवक दस साल से दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गाँव कलौरा में रह रहा था। मजदूरी कर परिवार के पेट पालने वाले रामऔतार के छह बच्चों में पांच बेटियां और एक बेटा है। गुरुवार रात राम औतार अपने घर की छत पर सो रहा था। इसी दौरान फायरिंग की आवाज हुई, ग्रामीणों जब एकजुट होकर छत पर पहुँचे तो रामऔतर खून से लथपथ पड़ा था। उसको सीने में दो गोलियां लगीं और मौके पर ही मौत हो गई।
इस मामले में युवक की पत्नी नन्ही ने बताया कि रामऔतार का अपने गांव में जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी, इसी वजह से कलौरा में रह रहा था। इस मामले में उसने पचौनी निवासी इतवारी उर्फ नेता, उसके बेटे सिपट्टर व अर्जुन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया, पत्नी ने आरोप लगाया कि तीनों घर में घुस आए और छत पर जाकर रामऔतार को गोली मार दी।
पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि नन्ही के गाँव के ही नरेन्द्र पुत्र सोहरन उर्फ नेक्सू से प्रेम सम्बन्ध थे। इस बात को लेकर पति पत्नी में झगड़ा भी हुआ था। जिसके बाद नन्ही ने नरेन्द्र के साथ मिलकर रामौतार को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। नरेंद्र ने इस योजना में अपने भाई मुकेश पुत्र सोहरन उर्फ नेक्सू, रिंकू पुत्र रक्षपाल, मुकेश पुत्र नन्हे निवासी गाँव छेदापट्टी थाना जैतीपुर जिला शाहजहाँपुर तथा रामनिवास पुत्र रीतराम निवासी ग्राम गलौथी थाना दातागंज को भी शामिल कर लिया। गुरूवार रात को रामऔतार के सो जाने के बाद नन्ही ने घर का दरवाजा खोल दिया जिसके बाद नरेंद्र ने अपने सहयोगियों के साथ घर में घुस गया और छत पर जाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने नरेन्द्र तथा मुकेश से एक-एक तमंचा देशी 315 वोर व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।