उझानी (बदायूं)। करीबन 10 दिन पहले जिले में शराब लदे ट्रक की लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरे जीपीएस तकनीकी में माहिर है। पुलिस के मुताबिक बदमाश ट्रक में जीपीएस लगा उसका पीछा करते थे, जिसके बाद सुरक्षित इलाके में लूट को अंजाम देते थे।
उझानी पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने सयुंक्त अभियान में उसावां थाना क्षेत्र में लूटे गए ट्रक के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 1000 पेटी शराब, ट्रक, तीन कार, जैमर व मैग्नेट जीपीएस सहित अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक बदमाश शराब के ट्रक लूटने के लिए हाईटेक तरीका अपनाते थे, जब कोई ट्रक शराब लेकर चलता था, तो यह गैंग ट्रक में जीपीएस लगा देता था। यह गैंग अपनी गाड़ियों से जीपीएस की मदद से ट्रक का पीछा कर सुनसान जगह पाकर ट्रक को लूट लेते थे। जिसके बाद जैमर की मदद से उसकी जीपीएस लोकेशन बंद कर देते थे। इस गैंग ने अपना एक बड़ा गोदाम बनाया हुआ है। जहां पर यह शराब को रखता था। पुलिस जल्दी इस गोदाम पर छापा मारने की तैयारी में है।
गुरुवार की पुलिस को सूचना मिली कि एक शराब से लदे हुए ट्रक को कार सवार लोग जबरन रुकवाने का प्रयास कर रहे है। सूचना मिलने पर संयुक्त टीम बितरोई तिराहे पर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें कार सवार लोगों ने पुलिस को देखते ही मुठभेड़ शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने 18 नवबंर को लूटे हुए शराब लदे ट्रक की घटना को भी कबूल किया।
बीतें 18 नवम्बर को हरियाणा के विभाड़ी निवासी मनोज शराब की पेटियां लादकर पानीपत से बलिया जिला जा रहा था। वह यूपी के जिला चंदौसी होते हुए बदायूं की सीमा में दाखिल हुआ जहाँ म्याऊ के रास्ते में उसे लूट लिया गया। जिसके बाद एक बदमाश शराब लदा हुआ ट्रक लेकर फर्रुखाबाद की ओर रवाना हो गया। वहीं बाकी बदमाश चालक को बंधक बनाकर उझानी कोतवाली क्षेत्र में कछला के फूलपुर गांव के नजदीक सड़क छोड़ भाग गए थे। सुबह राहगीरों ने मनोज को बंधा पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया लूटे गए ट्रक को लेकर फर्रुखाबाद होकर अलवर राजस्थान जा रहे थे कि फर्रुखाबाद में (शमशाबाद) फैजबाग तिराहे के पास पुलिस चैकिंग में ट्रक फँस गया था इसलिए ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर ट्रक से कूदकर भाग गया था एवं हम लोग अपनी अपनी कार स्विफ्ट, स्पार्क व सैन्ट्रो से भाग गये थे। उस ट्रक में लगभग 1300 से 1400 पेटी हरियाणा की शराब भरी थी।
बदमाशों ने बताया कि बीते रविवार, 24 नवम्बर की सुबह बुलन्दशहर सियाना क्षेत्र में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस ट्रक में कोरेक्स की दवा व 100 पेटी शराव थी। बदमाशों ने शराब की पेटी को अलवर गोदाम में उतारकर कोरेक्स दवा लदे हुए ट्रक को अलवर फिरोजपुर छिरका के बीच राजस्थान बोर्डर पर छोड़ा दिया था।
गिरफ्तार बदमाश-
1. सामिर पुत्र आविद, 2. खलील पुत्र शरुपा, 3. जुबेर पुत्र शपात नि0गण कागरका थाना तावडू जनपद मेवात हरियाणा, 4. जुनैद पुत्र जुम्बे खां नि0 ग्राम ननुका थाना तावडू जनपद मेवात हरियाणा, 5. तारीफ पुत्र अख्तर नि0 गुराछर थाना हथीन जनपद पलवल हरियाणा, 6. शाहिद पुत्र इलियास, 7. सब्बीर पुत्र कालू नि0गण कागरका थाना तावडू जनपद मेवात हरियाणा, 8. रफीक पुत्र दीन मोहम्मद नि0 सुवसेडी थाना तावडू जनपद मेवात हरियाणा, 9. सन्दीप सिंह पुत्र निशान सिंह नि0 नवीपुर थाना सरहिंद जनपद फतेहगढ साहिब पंजाब।