बिसौली(बदायूं)। बिसौली कस्बे में गुरुवार रात हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से भाई-बहन और माँ की मौत हो गयी। वहीं लोगों को बचाने आए तीन लोग झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायलों का इलाज चल रहा है।
कस्बे के मुहल्ला ईदगाह रोड नई बस्ती में गुरुवार रात भीषण गर्मी की वजह से लोग घरों से बाहर सो रहे थे। देर रात करीब 12 बजे बिजली का तार टूट कर गिर गया। इससे गली में चारपाई डालकर सो रहे अल्लू खान (25), निक्की (30) और उनकी मां इशरत बी (52) की करंट की चपेट में आ गए। जबकि उन्हें बचाने के प्रयास में साजिद, आसिफ और असलम झुलस गए है।
हादसे के बाद एसडीएम कल्पना जायसवाल और सीओ सुनील कुमार मौके पर जा पहुंचे। इस दौरान लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों का कहना था कि लाइनें जर्जर हैं और इसकी कई बार शिकायत पॉवर कारपोरेशन के अफसरों से की गई लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। अधिकारियों से मिले कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगों ने पोस्टमॉर्टम कराने के लिए शव सौंप दिए। वहीं झुलसे हुए लोगों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
बिजली विभाग की लापरवाही से गर्मी के मार झेल रहे हैं आमजन
बिजली विभाग ने कांवड दलों के रवानगी के समय बिजली बंद रखी है। दरअसल कांवड लेने जा रहे दल वाहनों पर काफी ऊंचाई तक डीजे लगाते हैं। जिससे इनके तारों के सम्पर्क में आने से हादसे की सम्भावना रहती है। ऐसे में गर्मी में कटौती ने आमजन का हाल बेहाल कर दिया। बिजली कब आएगी, कब जाएगी इसका कोई अंदाजा नहीं है। मजबूरन लोग घरों की छतों और सड़क पर सोने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग को तारों को सही ऊंचाई पर लगाना चाहिए था लेकिन खामी दूर करने के बजाय जनता को सजा दी जा रही।