उझानी। कोतवाली से तबादला होने पर एक महिला सिपाही भड़क गयी। उसने कार्यालय में ही मुंशी को थप्पड़ जड़ दिया। इससे अफरातफरी का माहौल बना गया। सिपाही को शक था कि मुंशी की शिकायत की वजह से उसका तबादला हुआ है। घटना के बाद एसएसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
कोतवाली में पिछले काफी समय से प्रतिष्ठा शर्मा और अंशू तेवतिया नामक महिला तैनात हैं, दोनों के बीच हमेशा ठनी रहती है। इस वजह से रविवार रात दोनों सिपाहियों अलग अलग जगह तबादला कर दिया गया। प्रतिष्ठा शर्मा को जरीफनगर तो अंशू तेवतिया को शहर कोतवाली भेज दिया गया। सोमवार को मुंशी गुलाब सिंह ने दोनों सिपाहियों को रिलीव करने के लिए बुलाया। करीबन एक बजे प्रतिष्ठा शर्मा मुंशी गुलाब सिंह के पास पहुंची और उससे बहस करते हुए तबादला कराने का आरोप लगाया।
उधर, मुंशी ने जब इसका विरोध करते हुए तबादले कराने की बात से इनकार किया तो प्रतिष्ठा ने मुंशी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों में हाथापाई हो गयी। बाद में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को अलग-अलग किया।
अचानक हुए इस घटनाक्रम में कोतवाली में अफरा तफरी मच गयी, झगड़ा देखकर कोतवाली के मुख्य गेट पर तमाशबीनों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बाहर से कोई शख्स अंदर न आए इसके लिए पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिए गए। घटना के बाद प्रतिष्ठा शर्मा भी कोतवाली से गायब हो गयी, पुलिसकर्मियों ने उसे तलाशने की कोशिश भी की लेकिन वो नहीं मिली।
कोतवाली में करीब एक घंटे हुए इस ड्रामे की उच्चााधिकारियों सूचना नहीं दी। बताया जाता है कि प्रतिष्ठा शर्मा खुद एसएसपी के सक्षम पहुंची और उन्हें आपबीती सुनाई। जिसके बाद एसएसपी डा. ओपी सिंह ने मामले की रिपोर्ट इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह से मांगी है। एसएसपी ने जांच का आदेश दिया है।