लखनऊ। यूपी सरकार ने बिजली की नई दरें जारी करते हुए उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। इस वर्ष के लिए बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। साथ ही सरकार ने 7 रुपए का स्लैब वापस ले लिया है जिसके बाद घरेलू बिजली की अधिकतम दर साढ़े 6 रुपए प्रति यूनिट होगी।
प्रदेश के शहरी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जीरो से 100 यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट, 101 से 150 यूनिट तक प्रति यूनिट 5.50 रुपये प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक प्रति यूनिट 6.00 रुपये और 300 यूनिट के ऊपर 6.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से दरें निर्धारित की गई हैं। जबकि शहरों में घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक प्रति यूनिट 3.00 रुपये के हिसाब से बिल देना होगा।
इसी तरह, ग्रामीण घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को जीरो से 100 यूनिट तक 3.35 रुपये प्रति यूनिट, 101-150 यूनिट तक 3.85 रुपये प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक 5.00 रुपये प्रति यूनिट और 300 से ऊपर यूनिट होने पर 5.50 रुपये प्रति यूनिट देना होगा। जबकि, ग्रामीण घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक तीन रुपये में बिजली दी जाएगी।
ज्यादा बिजली इस्तेमाल करने वाला को फायदा
शहरी घरेलू उपभोक्ता के लिए अधिकतम 7 रुपए के स्लैब को खत्म कर दिया गया है। एक तरह से साढ़े 6 रुपए से ऊपर कोई चार्ज नहीं लगेगा। ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ता अभी तक छह रुपए अधिकतम देते थे अब वे 5.50 रुपए से अधिक नहीं चुकाएंगे।
उपभोक्ता परिषद ने दी बधाई
उप्र राज्य विद्यु उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने इसके लिए प्रदेश सरकार और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को बधाई दी है। पिछले तीन सरकार के बाद पहली बार यूपी में बिजली दर बढ़ाने की जगह पर उपभोक्ताओं को कही राहत मिली है। इससे पहले मायावती, अखिलेश और योगी वन सरकार में दर लगातार बढ़े ही थे। इसमें दर भी नहीं बढ़ा और एक अधिकतम स्लैब 7 रुपए को खत्म भी कर दिया गया है।