बदायूं। जनपद में वैक्सीनेशन पंजीयन में गड़बड़ी का पहला मामला सामने आया है। जहाँ युवक वैक्सीनेशन का इन्तजार कर रहा था वहीं उसके नम्बर पर अन्य तीन लोगों को वैक्सीन लग गयी। अब यह सिस्टम में कमी की वजह से हो रहा है या स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही है, यह जाँच का विषय है।
कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है, हालाँकि 18-45 आयु वर्ग के व्यक्तियों की वैक्सीन लगवाने की हसरत अभी पूरी होती नहीं दिख रही है। जनपद में यह व्यवस्था अभी शुरू नहीं हो पाई है। कयास लगाये जा रहे हैं जल्द ही इस आयु वर्ग के लिए भी वैक्सीनेशन खोल दिया जाएगा, जिसे देखते हुए युवाओं ने इसके लिए पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवा लिये हैं। शहर के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी मुकेश बाबू के 25 वर्षीय बेटे शुभम बाबू ने 21 मई को कोविन एप पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।
वहीं आज बुधवार को उनके मोबाइल पर एक के बाद एक दो वैक्सीन डोज लगने के मेसेज आए। जिसमें पहले उमार उसके बाद विटोला को पहली डोज लगी। मोबाइल पर वैक्सीन डोज के मैसेज देखकर शुभम को हैरत हुई, वजह जब उसके लिए अभी वैक्सीन का स्लॉट ही उपलब्ध नहीं हुआ है तो दूसरे किसी शख्स को वैक्सीन कैसे लग गयी।
शुभम ने जब कोविन एप्लीकेशन पर इस सम्बन्ध में जांच की तो पता चला कि सहसवान सीएचसी में आज तीन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। जिसमे उमार, विटोला के अलावा वीरभान को भी वैक्सीन लगी है। इन तीनों को 45 से ज्यादा उम्र की कैटेगरी में वैक्सीन लगी है। शुभम ने बताया कि इस मामले में कोविड केयर सेंटर पर शिकायत दर्ज की है।