बदायूं। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र की आसफपुर चौकी में एक ग्रामीण ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे चौकी पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। इलाज के दौरान ग्रामीण की मौत हो गयी। परिजनों ने चौकी पहुंचकर हंगामा किया, सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और परिजनों को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आसफपुर कस्बा निवासी आकाश यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार सुबह उनके व पड़ोस के रहने वाले सुदेश यादव के बच्चों में विवाद हो गया। विवाद होने पर दोनों परिवार के लोग आमने सामने आ गए जिसके बाद पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया। गांव वालों ने आपसी समझौते की बात कही। इसके बावजूद चौकी पर तैनात सिपाही अभिषेक ने आकाश यादव के पिता जगवीर को पकड़ लिया और उन्हें चौकी ले गया।
आकाश का आरोप है कि सिपाही ने उसके पिता जगतवीर के साथ मारपीट की। जिससे आहत पिता ने जेब में मौजूद चूहा मार जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे जगतवीर की हालत बिगड़ गई। पुलिस ने जगतवीर के परिजनों को बुलाया और कहा कि वह जहरीला पदार्थ खाकर चौकी पर आया है। परिजन आनन फानन हालत बिगड़ने पर जगतवीर को आसफपुर सीएचसी ले गए। यहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जगतवीर को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। करीब पांच घंटे तक जगतवीर का उपचार किया गया लेकिन सुधार न होने पर रात 11 बजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने जगतवीर को रेफर करने की सलाह दी। इसी बीच जगतवीर की मौत हो गई।
वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजन शव लेकर चौकी पहुंचे। उन्होंने चौकी इंचार्ज और सिपाही अभिषेक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे के बीच आरोपी सिपाही चौकी छोड़कर भाग गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।