उझानी (बदायूं)। कोतवाली के मोहल्ला अहीरटोला में गाँव मिहौना रोड पर रविवार सुबह एक युवक का शव खेत में लहूलुहान अवस्था में मिला। युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव कि शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार सुबह स्थानीय लोगो ने खेत में एक युवक का शव पड़ा देखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव मिलने की बात फैलते ही ग्रामीण काफी एकत्रित हो गए। जानकारी पर क्षेत्राधिकारी गजेंद्र श्रोत्रिय व थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान भी पहुंच गए। युवक की आँख के पास में गोली लगने से चेहरा काफी बिगड़ चुका है, साथ ही उसके गले पर भी चोट के निशान है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए युवक की तलाशी ली तो जेंब में एक आधार कार्ड की कॉपी, मतदाता पर्ची और एक फोन डायरी मिली जिस पर कुछ मोबाइल नम्बर लिखे हुए थे।
आधार कार्ड पर भूरे पुत्र कल्लू निवासी सोरों जिला कासगंज लिखा था। जबकि वोटर पर्ची पर मुजाहिद अली पुत्र अहमद शेर निवासी गांव गुनौरा थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर लिखा है। पुलिस ने कासगंज में जानकारी जुटाई तो भूरे सही सलामत मिला। पुलिस ने फिलहाल भूरे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
पुलिस ने मुजाहिद के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि युवक एक टेम्पो में मजदूरी के लिए गया था। मृतक युवक शादीशुदा है और उसके दो बच्चे, पत्नी राजस्थान के जयपुर में रहते हैं। युवक जयपुर में ही रिक्शा चलाता था जबकि कुछ दिन पहले ही अपने गाँव आ गया था।
घटनास्थल पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह भी पहुँचे, उन्होने बताया कि परिजनों को बुलाया गया है, जल्द ही इस घटना का खुलासा का दोषियों को जेल भेजा जाएगा।