सहसवान(बदायूं)। उद्यैती थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हाइटेंशन लाइन की चपेट में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपने खेत की गोवंशों से रखवाली कर रहा था तभी सांड़ ने उसे दौड़ाया तो बचने के लिए भागा। इसी दौरान लटकती हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्राम बाला किशनपुर निवासी पुष्पेंद्र कुमार पुत्र सत्यवीर यादव दो भाइयों में बड़ा था। वह खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। परिवार वालों के मुताबिक उनकी खितौरा के खेतिहर इलाके में जमीन है। उसमें उन्होंने गेहूं की फसल बोई है। गुरुवार सुबह करीबन 10 बजे पुष्पेंद्र रोज की तरह अपने खेत पर पहुंचा। उस दौरान एक सांड़ उसके खेत में गेहूं की फसल चर रहा था। यह देखकर पुष्पेंद्र उसे भगाने की कोशिश करने लगा लेकिन सांड़ ने हमला बोल दिया।
सांड़ उसके पीछे दौड़ा तो बचने के लिए युवक ने दौड़ लगा दी। इसी दौरान वहां से गुजर रही हाइटेंशन लाइन से उसका सिर टच हो गया। हाईवोल्ट करंट लगने से उसकी मौत हो गई। उस दौरान नजदीकी खेत में कई किसान काम कर रहे थे। उनकी सूचना पर युवक के परिवार वाले रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए।
बताया जाता है कि हाइटेंशन लाइन काफी समय से नीचे झूल रही थी। वह जमीन से पांच फीट ऊंची रह गई थी। गांव वालों ने कई बार पॉवर कारपोरेशन के जिम्मेदारों से इसकी शिकायत भी की लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। एसएचओ उघैती सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शव कब्जे में लिया गया है। फिलहाल परिवार वालों ने कोई तहरीर नहीं दी है।