शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बड़े भाई ने छोटे भाई और भतीजी की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी फरार हो गए। घटना के बाद लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दियाम, पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
निगोही कस्बे के आदर्श नगर में श्रीपाल और छोटा भाई सोहनलाल उर्फ गुडडे एक ही मकान में रहते हैं। कुछ समय पहले बंटवारा हुआ था। दोनों ही सरसों की पेराई कर तेल बेचने का व्यापार करते हैं। साथ ही दोनों के बीच बंटवारे के दौरान जरा सी जमीन का विवाद है। साथ ही ग्राहक तोड़ने को लेकर श्रीपाल का अपने छोटे भाई सोहनलाल से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। आपस में दोनों परिवारों की मारपीट हो गई थी।
वहीं मंगलवार सुबह 6 बजे से फिर झगड़ा शुरू हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। छोटा भाई सोहनलाल उर्फ गुड्डे अपने बेटे विशाल के साथ लाइसेंसी बंदूक और तमंचा लेकर पहुंचा। इसके बाद पिता-पुत्र ने अपने श्रीपाल पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दी। इसी बीच अपने पिता को बचाने आई श्रीपाल की बेटी सरस्वती की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी पिता पुत्र हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। गोली लगने से श्रीपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भतीजी सरस्वती को सीएचसी ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों ने निहोगी-बीसलपुर मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि अगर कल पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई की होती तो आज घटना नहीं होती। हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स को गांव में तैनात किया गया है।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मृतक का अपने भाई से अक्सर विवाद होता था। सुबह श्रीपाल और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमे लगा दी गई है। शव पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा हैं। तहरीर मिलते ही उसके आधार पर शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।