बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली के सांसद छत्रपाल गंगवार को एक युवक ने शराब का इंतजाम कराने के लिए फोन कर दिया। उसने सांसद जी से शिकायत करते हुए कहा कि भट्टी को 10 बजे से पहले ही बंद कर दिया गया है। जवाब में उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में हूं। अभी दिल्ली से शराब भिजवा देता हूं। इसके बाद बीजेपी सांसद ने युवक को कड़ी फटकार लगाई।
सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो में एक व्यक्ति अशरफी लाल शराब न मिलने पर सांसद बरेली को फोन करता है, वो कह रहा है कि शराब की दुकानें 10 बजे से पहले बंद हो गई, ऐसा क्यों हुआ। इस पर सांसद ने कहा कि दिल्ली में हूँ, दिल्ली से भिजवाता हूं। इसके बाद सांसद ने पूछा कि कहां के रहने वाले है तो शराबी कहता है कि भोजीपुरा का और साथ-साथ ही वह सांसद से अपना नंबर सेव करने की बात भी कहता है।
इसके जवाब में सांसद ने कहा कि तुम अभी पहचान नहीं पाए मुझे, तुमने अभी पहचाना नहीं है मुझे, थोड़ी पहचान कर लो, गलतफहमी में मत रहना, जिस टाइप का समझ रहे हो मुझे, दारू के इंतजाम करवाऊंगा, जरा गलतफहमी निकाल देना, तुम दारू की बात कर रहे हो मैने कितने लोगों के घर तक छुड़वा दिए। तुमने मुझे अभी पहचाना नहीं है जरा पहचान जाओ फिर बात करना।
बता दें कि बरेली लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद छत्रपाल गंगवार लंबे समय से संघ से जुड़े हुए हैं। संघ से जुड़े होने की वजह से इस बार उनको भारतीय जनता पार्टी ने बरेली लोकसभा से टिकट दिया था। सांसद छत्रपाल गंगवार ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन को हराकर जीत दर्ज की। इस मंगलवार को ही छत्रपाल ने सांसद की शपथ ली है, इस दौरान वो जय हिंदू राष्ट्र का नारा देकर सुर्ख़ियों में आ गए।