बदायूं। सदर कोतवाली क्षेत्र में सट्टे की खाईबाड़ी का विरोध करने पर युवक की हत्या कर दी गई। इससे आक्रोशित लोगों ने शनिवार को बदायूं-मथुरा हाइवे पर जाम लगा दिया। इस मामले में देर रात एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने दो दरोगा समेत एक हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है।
एसएसपी ने लालपुल पुलिस चौकी प्रभारी एसआई हरिमोहन, मीराजी चौकी इंचार्ज सोमवीर सिंह समेत कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल गौतम सिंह को लाइन हाजिर किया है। बताया जाता है कि तीनों की सरपरस्ती में लालपुल से लेकर मीराजी चौकी इलाके में सट्टा चल रहा था। युवक की मौत के बाद प्रशासन की नींद खुली। जिसके बाद तीनों के खिलाफ एक्शन लिया।
क्या है पूरा मामला?
शहर के मोहल्ला लालपुर निवासी दिवाकर (24) अपने बहनोई विकास साहू के साथ कासगंज के एक ढाबे पर रहकर काम करता था। ढाबा उसके बहनोई का है। वह कुछ दिनों पहले ही घर आया था। दिवाकर शुक्रवार को दोपहर बाजार से सब्जी लेने के लिए जा रहा था। पड़ोस में सट्टे की खाईबाड़ी का धंधा चलता है। दिवाकर ने इसका विरोध किया। आरोप है कि इसी बात से बौखलाकर सटोरिया साहिल साहू, उसका साथी आकाश साहू, राहुल, महिला कोमल, जयश्री व चार अज्ञात लोगों के साथ दिवाकर के घर पहुंच गए। आरोपियों ने उसे घसीट-घसीटकर पीटा। धारदार हथियार से भी हमला किया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। परिजनों ने युवक को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
परिजन शव लेकर बदायूं लौटे तो उन्होंने लोगों के साथ मिलकर बदायूं-मथुरा हाइवे स्थित लालपुर चौराहे पर जाम लगा दिया। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस के अलावा सीओ संजीव कुमार और सीटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गए। दोपहर लगभग दो बजे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने जाम खुलवाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।