उझानी। बरेली-कासगंज रेलवे ट्रैक पर बुधवार सुबह पटरी के बीचोंबीच बीच युवक का शव पड़ा मिला। जीआरपी द्वारा शव को जब्त किया गया है । फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है।
कस्बे के मोहल्ला श्रीनारायणगंज के इंदिराकालोनी निवासी राममूर्ति कपड़े पर प्रेस की दुकान चलाते हैं। वहीं उनका 28 वर्षीय पुत्र विष्णु मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि युवक कल रात घर नहीं पहुंचा था। बुधवार सुबह जब लोग रेलवे लाइन से गुजरे तब उसका शव पटरी पर देखा। उन्होंने युवक के परिवार की सूचना दी तो वो वहां पहुँच गए। सूचना पर रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और शव को पटरी से हटवाया गया।
आसपास के लोगों की मानें तो विष्णु शराब पीता था, देर रात भी नशे की हालत में थे जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि वो नशे की हालत में रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहा होगा और ठोकर लगने के कारण सिर के बल रेल पटरी पर गिर गया। सिर पर गहरी चोट लगने या होश नहीं रहने के कारण वह पटरी से उठ नहीं पाया और उसकी मौत हो गयी। मृतक के सिर पर चोट के निशान है। वहीं उसके पैर के अंगूठे को रात में किसी जानवर ने उसके पैर को नोचा है। युवक की मौत से परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालाँकि पिता ने नशे की बात से इनकार किया है।