कछला (बदायूं)। उझानी ब्लॉक क्षेत्र के गाँव हुसैनपुर खेडा में संक्रमित युवक के रिश्तेदार के इलाके को सील कर दिया है। पिछले करीबन दो माह से अपनी रिश्तेदारी में हुसैनपुर खेडा रह रहा था। युवक दिल्ली से वापस लौटा था, फ़िलहाल परिवार के सभी सदस्यों को होम क्वारंटीन किया गया है।
हुसैनपुर खेड़ा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने रिश्तेदार के इलाके को सील कर दिया। शुक्रवार को सदर एसडीएम पारसनाथ मौर्य, थाना प्रभारी विनोद कुमार चाहर, कछला चौकी इंचार्ज ललित कुमार शर्मा ने गाँव का जायजा लिया। कोरोना पॉजिटिव युवक के परिवार के 11 लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया है, जल्द ही इनका सैंपल लिया जाएगा। युवक के घर की गली को तीन ओर से बैरिकेटिंग लगाकर सील कर दिया गया इसके अलावा गाँव के अन्य सभी लोगों को भी बेवजह बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। ग्राम विकास अधिकारी रमेश चन्द्र पाल, प्रधान पप्पू फौजी की निगरानी में गलियों को सैनिटाइज किया गया। फिलहाल पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। गांव में जरूरी सामान की आपूर्ति सुनिश्चित करने की व्यवस्था करने में अधिकारी जुट गए है।
बता दें जगत ब्लॉक के उनौला गाँव निवासी युवक पिछले दो माह से हुसैनपुर खेड़ा में रह रहा था, यहाँ वो अपने एक रिश्तेदार के साथ तरबूज का व्यापार करता था। 28 मई को वो तरबूज के काम से दिल्ली गया था जिसके बाद 31 मई को वापस लौटा था, जिसके बाद उसे बुखार आया। हालत में जब सुधार नहीं हुआ तब उसका सैंपल लिया गया। गुरुवार शाम (4 जून) को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।