उझानी। नगर में किन्नरों के बीच इलाके को लेकर जंग छिड़ गयी है। रविवार सुबह उनके दो गुट भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक गुट के तीन किन्नर और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मामला जब कोतवाली पहुंचा तो वहां भी किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस दोनों गुटों को समझाती रही। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
बहादुरगंज मोहल्ला निवासी गंगा किन्नर ने पुलिस को बताया कि शिवम उर्फ शिवानी किन्नर पहले उनके गुट में शामिल था। जबकि अब वो शांति किन्नर के गुट में शामिल हो गया है। आरोप है कि शिवानी किन्नर ने शांति किन्नर को एरिया बांटने के लिए भड़काया। रविवार की सुबह वह अपने साथियों के साथ घर पर मौजूद थी इसी दौरान सुबह लगभग दस बजे शिवम उर्फ शिवानी किन्नर, नेहा किन्नर और उसके साथी उसके घर आ धमके और उन्हें व उनसे साथी किन्नरों को घर से बाहर बुला कर हमला बोल दिया। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
आरोप है कि रागिनी किन्नर, पिंकी किन्नर समेत उसकी जमकर पिटाई करने के बाद तीनों के बाल काट दिए। घायल किन्नरों ने बताया कि उनके घर खाना बनाने वाली जूली पत्नी पवन कुमार को भी दूसरे गुट के किन्नरों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद किन्नर अपनी शिकायत लेकर कोतवाली पहुँच गए लेकिन यहाँ भी दोनों पक्षों में जमकर बहस और गाली गालौच हुई। थाने में जमकर तालियाँ बजाई और कपड़े भी उतार दिए। किन्नरों के शांत न होने पर पुलिस ने लाठी फटकारने की चेतावनी तक दे डाली। इसके बाद माहौल शांत हुआ। इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गयी
प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने दोनों पक्षों की बात सुनी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल किन्नरों का अस्पताल में मेडीकल कराया। वहीं गंभीर रूप से घायल महिला जूली को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। इस मामले में नीरज मलिक ने बताया कि घायल किन्नर पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी किन्नरों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा और जांच में सच्चाई सामने आने पर उसी के आधार पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।