उझानी(बदायूं)। उझानी में बरेली-मथुरा हाईवे स्थित संजरपुर रोड मोड़ पर महाराणा प्रताप चौक को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों इस चौक की आधारशिला रखने के बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया में केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की हैं। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
भाजपा कार्यकर्त्ता विवेक पंडित ने अपनी शिकायत में कहा है कि सोशल मीडिया में मनवीर शाक्य, राकेश शाक्य और गौरव ने केंद्रीय मंत्री बील वर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की। गौरव ने फेसबुक आईडी पर रील भी डाली, जब उन्हें कॉल कर सवाल पूछा गया तो जान से मारने की धमकी दी और गंदी गालियाँ दी। इससे पार्टी के कार्यकर्त्ताओं में नाराजगी है। विवेक की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की तीन धाराओं और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
क्या है मामला?
केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने सोमवार को बरेली-मथुरा हाईवे स्थित संजरपुर रोड मोड़ पर भूमि पूजन कर महाराणा प्रताप चौक के निर्माण के लिए आधारशिला रखी। इसके बाद से ही सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने इसको लेकर अपना विरोध जताया, इसी दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट भी की गयीं। दरअसल वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप क्षत्रिय महासभा ने बीते लंबे वक्त से संजरपुर रोड मोड़ पर महाराणा प्रताप चौक की मांग कर रहा था। साल 2021 में तत्कालीन डीएम कुमार प्रशांत और केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने बरी बाईपास का दौरा कर सौंदर्यीकरण का आदेश दिया। इसके साथ ही डीएम ने यहां महाराणा प्रताप चौक बनाने का निर्देश भी दे दिया। लेकिन कुछ वक्त बाद ही अशोक महान सेवा समिति की ओर से पंचशील परिवर्तन चौक बनाने की मांग शुरू कर दी गयी। इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग खंड- दो के अधिशासी अभियंता का दिसंबर 2022 में सशर्त अनमुति का एक लेटर भी सामने आ गया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए।
भाजपा नेताओं ने ही खड़ा किया था विवाद
माना जाता है कि साल 2021 में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा द्वारा महाराणा प्रताप चौक के आश्वासन के बाद सब कुछ ठीक था लेकिन इसी दौरान भाजपा के दो नेताओं ने इस मुद्दे में दूसरे पक्ष को शामिल कर विवाद खड़ा कर दिया। इन नेताओं की शह पर लोक निर्माण विभाग ने पंचशील चौक बनाने की मांग पर मुहर लगा दी थी।